- ईद, रामनवमी, चैती दुर्गा और छठ पूजा को लेकर पुलिस ने किया विशेष इंतजाम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में आगामी ईद, रामनवमी, चैती दुर्गा और छठ पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. खासकर बाजार इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है. जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने इस बाबत पीसीआर, बाईक पेट्रोलिंग और क्यू.आर.टी के जवानों को ब्रीफिंग की और उन्हें पूरी तत्परता से ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहरवासी एक खुशहाल माहौल में त्योहार मनाएं, इसके लिए जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : रिया अग्रवाल बनीं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय उपाध्यक्ष
पुलिस ने की बाजार इलाकों में गश्ती बढ़ाने की घोषणा
एसएसपी ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले बाजार इलाकों में लगातार बाईक पेट्रोलिंग की जाएगी. साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि किसी प्रकार की असुविधा हो, तो वे तुरंत जिला पुलिस या नजदीकी थाने में इसकी शिकायत करें, पुलिस उस पर तात्कालिक कार्रवाई करेगी. पुलिस प्रशासन द्वारा की गई यह व्यवस्था शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.