फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर की जुगसलाई पुलिस ने खरकई नदी ब्रिज के पास दो लड़कों को पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार एक युवक का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस संबंध में बताया कि दोनों युवक हथियार के जुगसलाई थाना अंतर्गत खरकई नदी ब्रिज के पास घूम रहे थे. इनकी योजना किसी घटना को अंजाम देने की थी.

इसकी सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इस आलोक में जुगसलाई थाना पुलिस के नेतृत्व में छापेमारी की गयी और युवकों को धर दबोचा गया. इनके पास से पुलिस ने दो स्वचालित पिस्टल, गोली व मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार युवक में अभिषेक सिंह बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू का रहने वाला है, दूसरा गणेश रजक जुगसलाई थाना अंतर्गत शिवघाट का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया है. जुगसलाई थाना में इलाके के डीएसपी तौकीर आलम ने प्रेस कर्मियों को यह जानकारी दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version