फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से चोरी की दो होंडा डियो स्कूटी बरामद की गई है. बरामद वाहनों में काले-ग्रे रंग की स्कूटी संख्या JH 05CB 9662 और लाल-सफेद रंग की स्कूटी संख्या JH 05BT 6081 शामिल हैं.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी हनि ठाकुर तथा धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी सन्नी राम के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने आरोपियों को कदमा-सोनारी लिंक रोड पर तब पकड़ा, जब वे चोरी की स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. शक के आधार पर रोके जाने पर उनसे पूछताछ की गई और प्रारंभिक पूछताछ में ही चोरी की गाड़ियों का राज खुल गया. इसके बाद पुलिस ने कड़ी पूछताछ करते हुए उनकी निशानदेही पर दोनो स्कूटी बरामद कर लीं.


