फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में तैनात टाइगर जवान मोहम्मद तबरेज की सतर्कता और बहादुरी ने एक बड़े अपराध योजना को विफल कर दिया. जानकारी के अनुसार, कन्हैया लाल, बर्मामाइंस के ईस्टप्लान बस्ती का निवासी, उड़ीसा से बस के माध्यम से जमशेदपुर आया था. वह मानगो बस स्टैंड पर उतरा और टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट टीओपी के पास पहुंचा.

इस दौरान जवान तबरेज ने उसकी संदिग्ध हरकतों पर ध्यान दिया. युवक की घबराई हुई गतिविधियों ने जवान को शक में डाल दिया. तुरंत उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की गई. जवान तबरेज ने तत्परता से आरोपी कन्हैया लाल को मौके पर काबू में लिया और बिना विलंब किए उसे टेल्को थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कन्हैया लाल का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में जेल जा चुका है. वह हाल ही में पलामू जेल से जमानत पर बाहर आया था और वर्तमान में जेम्को बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रह रहा था. इस घटना के बाद मोहम्मद तबरेज की बहादुरी की शहरभर में प्रशंसा हो रही है.

स्थानीय नागरिक उन्हें जांबाज सिपाही कहकर सम्मानित कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी भी जवान की सजगता की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी तत्परता ने समाज को एक बड़ी आपराधिक घटना से बचा लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी के नेटवर्क और उद्देश्य की छानबीन कर रही है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version