फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड से 10 नवंबर को दिन-दहाड़े हुई 10.25 लाख रुपये की लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के 1.23 लाख रुपये सहित कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने जिन दो बदमाशों को पकड़ा है, उनमें परसुडीह थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी शनि मंदिर के पास रहने वाला अजीत बेहरा और उसी क्षेत्र का बाबू सरदार उर्फ नेपु शामिल है।

पुलिस ने आरोपियों से लूट का 1.23 लाख रुपये, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, अपराध में प्रयुक्त स्कूटी, हेलमेट और लूट की रकम से खरीदा गया सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने वारदात के बाद नकदी को अपने-अपने हिस्सों में बांट लिया था।

पूछताछ में पता चला कि इस लूट का मास्टरमाइंड अजीत बेहरा ही था। उसे जानकारी मिली थी कि 10 नवंबर को कंपनी में वेंडरों को भुगतान किया जाना है। इसी जानकारी के आधार पर उसने सरायकेला निवासी अपने दोस्त अजय सिंह उर्फ मोटा, लोको कॉलोनी के सूरज करूवा और बाबू सरदार को शामिल कर लूट की योजना बनाई। मौके की रेकी करने के बाद चारों ने मिलकर योजना के अनुसार वारदात को अंजाम दिया।

सिटी एसपी ने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों अजय सिंह उर्फ मोटा और सूरज करूवा को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version