फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर पुलिस ने शहर में बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी सैयद अजहर ईमाम उर्फ पीएम, आजादनगर गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. असदउल्लाह उर्फ असद, और समीर खान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 3 हजार रुपये नकद और लगभग चार लाख रुपये के आभूषण बरामद किए.

मंगलवार को प्रेस वार्ता में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सोमवार रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास तीन युवकों के संदिग्ध रूप से घूमने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम के छापेमारी पहुंचने पर तीनों युवक आपस में झगड़ते नजर आए, जिन्हें तुरंत हिरासत में लिया गया. तलाशी के दौरान एक आरोपी के पास देसी कट्टा जबकि अन्य के पास चोरी के गहने मिले. कड़ाई से पूछताछ में तीनों ने बंद घरों में चोरी की बात स्वीकार की.

अजहर पर 16 मामले दर्ज, जमानत पर आकर कर रहा था चोरी

एसपी ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड सैयद अजहर ईमाम पर चोरी के 16 मामले दर्ज हैं. वह आखिरी बार जुगसलाई थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी के मामले में जेल गया था और मई 2025 में ही जमानत पर बाहर आया था. बाहर आने के बाद छह महीनों में उसने पांच चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. चुराए गए गहनों में से कुछ को बिष्टुपुर और कुछ को जुगसलाई के आभूषण कारोबारियों के पास गिरवी रखा गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version