फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को पुलिस द्वारा बजरंग चौक से बारीडीह चौक तक फ्लैग मार्च (पैदल मार्च) निकाला गया. इस अभियान का उद्देश्य इलाके में पुलिस की सक्रियता दिखाना, आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना और अपराधियों को कड़ा संदेश देना था.

मार्च की अगुवाई सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने की. उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल, क्यूआरटी टीम, और विशेष गश्ती दल शामिल थे. पुलिसकर्मी पूरे मार्ग पर पैदल मार्च करते हुए स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से संवाद करते नजर आए. मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आम नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता है और पुलिस हर समय सतर्क है.

उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को दें।स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि ऐसे मार्च से पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है और असामाजिक तत्वों में भय बना रहता है. फ्लैग मार्च के माध्यम से सिदगोड़ा पुलिस ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version