फतेह लाइव, रिपोर्टर।

अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, अपराधियों के अंदर खौफ पैदा करने साथ ही आम लोगों के अंदर पुलिस के विश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पुलिस कप्तान कौशल किशोर ने पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों के साथ पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान जुगसलाई वासियों ने बाटा चौक के निकट पुलिस पदाधिकारी को बेहतर कार्य के लिए पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

 

अपराधिक गतिविधियों को धराशाही करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी के पैदल पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई थी। इसी क्रम में जुगसलाई थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की गई, जिसमें मुख्य रूप से एसएसपी कौशल किशोर शामिल हुए। इनके साथ सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एएसपी डीएसपी, जुगसलाई थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस जवान मुख्य रूप से मौजूद थे। वीर कुंवर सिंह चौक से पैदल भ्रमण करते हुए पूरे बाजार होते हुए जुगसलाई रेलवे फाटक के निकट तक पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान बेहतर पुलिसिंग को लेकर बाटा चौक के निकट व्यापारियों ने अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर पुलिस पदाधिकारियो का स्वागत किया। जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि अपराधिक घटनाओं को पूरी तरह से समाप्त करने, लोगों के अंदर अपराधियों का भय समाप्त करने आम लोगों और पुलिस के बीच के दूरी को कम करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है, जिसमें खुद जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं और विभिन्न थाना क्षेत्र का भ्रमण कर आम लोगों से रूबरू हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है, पर आम लोगों की जिम्मेदारी बढ़ती है कि वे भी पुलिस से हिचकिचाहट दूर करते हुए क्षेत्र की गतिविधियों को पुलिस के साथ साझा करें। अपने घरों प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाए। किसी तरह की अपराधी गतिविधियों या फिर कोई गलत काम हो रहा है, तो उसकी जानकारी त्वरित रूप से पुलिस को दें, ताकि पुलिस उस पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सके। पुलिस अपना कार्य कर रही है। आम लोगों को पुलिस का साथ देने की जरूरत है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version