कंपनी गेट के पास पार्किंग से कालू चोरी करता था बाइक, जुगसलाई व टेल्को क्षेत्र को भी करते थे टारगेट
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बर्मामाइंस पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में लाल बाबा फाउंड्री निवासी सतपाल सिंह और जुगसलाई निवासी अंकित सोनकर उर्फ छोटू शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल 12 चोरी की बाइक, बाइक चोरी करने के लिए इस्तेमाल में आने वाली मास्टर चाबी और चार वाहनों की फर्जी आरसी बरामद की है.
इसके अलावा पुलिस ने अन्य जगहों से 7 लावारिस बाइक भी बरामद किया है, जिसे बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में पाया गया. पुलिस मान रही है कि यह बाइक भी चोरी की है. रविवार को बर्मामाइंस थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बीते कई दिनों से बर्मामाइंस में बाइक चोरी की घटना बढ़ गई थी जिसको देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने पहले सतपाल सिंह उर्फ़ कालू को गिरफ्तार किया, जो बाइक चोरी करता था. सतपाल के पास से एक मास्टर चाबी बरामद की गई. इसके बाद पूछताछ में अंकित सोनकर का नाम आया, जो चोरी की बाइक को खपाने का काम करता था.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur Murder : आजादनगर में सब्जी विक्रेता की ह*त्या, आरोपी भाई और भतीजा गिरफ्तार
सतपाल ने कई वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर रखे बंधक
एसएसपी ने बताया कि सतपाल बर्मामाइंस में कंपनियों के बाहर खड़ी बाइक को मास्टर चाबी की मदद से चुराता था. अंकित उस वाहन का नंबर प्लेट बदल देता था और उसका फर्जी आरसी बना लेता था. इसके बाद पैसे की तंगी का बहाना बनाकर बाइक को 15-20 हजार में बंधक रख देता था. जो रुपये मिलते थे, उसे दोनों आपस में बांट लेते थे. जितनी भी बाइक बरामद की गई है. उसमें से कई बाइक के नंबर प्लेट बदल दिए गए हैं, ताकि किसी को शक ना हो. एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में एक और सदस्य फरार है, जो फर्जी आरसी बनाने का काम करता था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार, बर्मामाइंस थानेदार अलोक दुबे समेत घटना का खुलासा करने वाली पूरी टीम उपस्थित थी.
मालूम हो कि सतपाल ऊर्फ कालू को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन बाद में उसे पीआर बाउंड पर पैरवी पर छोड़ दिया था. चूंकि मामला गंभीर था इसलिए पुलिस ने उसे नहीं बक्शा और सलाखों के पीछे डाल दिया.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर में मुखबिर के ईशारे पर चाय विक्रेता की थाने में लाकर पिटाई, जिप अध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग की