फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने सिदगोड़ा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध का संज्ञान जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को करवाया है। अमित शर्मा ने बढ़ते अपराध को लेकर सिदगोड़ा के थाना प्रभारी को आरोपित करते हुए बताया है की जिस तरीके से क्षेत्र में अवैध रूप से निम्नलिखित व्यापार संचालित हो रहे हैं, उसमे स्थानीय पुलिस की संलिप्तता को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। उपर्युक्त विषय को ध्यान में रखते हुए अमित शर्मा ने यह मांग की है की उचित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने की कृपा की जाए।

नेता ने एसएसपी को शिकायत में ये कहा

1) सिदगोड़ा कालू बागान में करमे द्वारा जगदीप सिंह की हत्या एवं मुख्य गवाह परमजीत सिंह उर्फ़ विक्की पर करमे के भाई एवं उसके सहयोगियों द्वारा हमला एवं गोली चालान में बच्चे का शिकार होना।

2) बारीडीह बस्ती तथा बागुनहातु में स्वर्णरेखा नदी से अवैध रूप से बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिस पर मैंने पूर्व में भी पुलिस को संज्ञान में दिया था जिसपर पूर्व के थाना प्रभारी द्वारा करवाई भी की गई लेकिन अब फिर इस कारोबार को किसी अज्ञात के छत्रछाया में चलाया जा रहा है और लाखों का कारोबार फलफूल रहा है। जिसमे कई सारे अपराधी जुड़े हैं और साथ ही साथ पुलिस के नाकों तले कारोबार किया जा रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस को है!

3) सिदगोड़ा मार्केट में कई दिनों से जुआ और मटके का कारोबार चल रहा है जिस वजह से हमारे क्षेत्र के कई परिवार बर्बाद भी हो रहे है। कई महिलाओं ने मुझसे शिकायत भी की जिसका आपको संज्ञान दिलाना चाह रहा हूं।

4) ये विषय नामजद दे रहा हूँ क्योंकि पिछले दिनों यह जेल भी गया है और मुझे सूचना है कि यह गांजे का कारोबार बृहद रूप से बढ़ा चुका है। उस व्यक्ति का नाम अनिल है।

5) शहर को नशे के आगोश में लेने वाला तथा युवाओं को बर्बाद करने वाला नशा ब्रॉउन शुगर हमारे क्षेत्र में लगातार अपना पैर फैला रहा है। पूर्व में कई युवक गिरफ्तार भी हुए लेकिन वो बेल में आ कर फिर से उसी धंधे में लग गए,जबकि पुलिस को उनपर देख रेख रखना चाहिए था या अपने गुप्तचर को उनपर सक्रिय रखना चाहिए था कि वो क्या अपने नए जीवन मे आ गए है या उसी कारोबार में पुनः जा रहे है। इसका सबसे बड़ा सबूत आपको नशा मुक्ति केंद्र से मिल जाएगा कि कौन से क्षेत्र से युवक उस केंद्र में अपने जीवन को सामान्य करने पहुंच रहे है।

6) टाटा स्टील के कई खाली क्वाटरों में कई दबंग लोगों का कब्जा है और साथ ही उस जगह में अवैध कारोबार, फरार अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य, अपराधियों का जमावड़ा करवाना, अवैध काम करवाने का शिलशिला लगातार चल रहा है लेकिन पुलिस इसमें संज्ञान नहीं ले रही है।

7) क्षेत्र में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, चैन छिनतई जैसे कांड हो रहे है इसमें पुलिस के हाथ खाली है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version