फटेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में रहने वाले आरजेडी नेता के पुत्र युवक रवि यादव पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं उनके पास से काला रंग का स्कूटी और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. गिरफ्त में आये अभियुक्तों में बागबेड़ा गुदड़ी मार्केट का रहने वाला समीर कुमार सिंह उर्फ पांडू (19), परसुडीह के कीताडीह का रहने वाला संजय वर्मा (21) और विवेक साह (19) शामिल है.

सोमवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुराने विवाद को लेकर रवि यादव पर फायरिंग की गयी है. इस मामले में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है और अन्य की तलाश जारी है. घटना में बारे में सिटी एसपी ने बताया कि फायरिंग मामले के लिए चार राज्यों में रेड की गयी और हर जगह से उन्हें कुछ कुछ सबूत मिले थे.

घायल युवक रवि यादव का निहाल तिवारी के साथ कुछ माह पूर्व मारपीट की घटना हुई थी, इसमें दोनों के बीच समझौता करा लिया गया था. समझौते के बाद निहाल तिवारी अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर 5 अगस्त को निहाल तिवारी एवं पांडू स्कूटी पर सवार होकर कीताडीह ग्वालापट्टी नाला के पास से गुजर रहे थे कि समीर और निहाल को देखकर रवि यादव अपनी गाड़ी को नाला के पास रोककर समीर के साथ झगड़ा करने लगा.

इसी दौरान निहाल तिवारी ने अपने बैग में रखी पिस्तौल एवं कट्टा से छह राऊंड फायरिंग की, जिससे रवि यादव घायल हो गया. इस घटना में पुलिस ने रेकी एवं सहयोग करने में उपयोग मोबाइल को भी बरामद किया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है. फिलहाल सोमवार को इन तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version