फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागान शाही रोड नंबर 7 निवासी वकार अहमद द्वारा दर्ज कराई गई चोरी की शिकायत का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया. आश्चर्यजनक रूप से इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता और घर के मालिक वकार अहमद को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से सोने की एक चेन, चार कानबाली और एक अंगूठी बरामद की, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है.
पटमदा डीएसपी ने बताया कि सिटी एसपी के निर्देशन एवं उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने शिकायतकर्ता को संरक्षण में लेकर गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वकार अहमद ने स्वीकार किया कि घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण उन्होंने तनाववश खुद ही 22 नवंबर की रात, जब पूरा परिवार सो रहा था, चोरी की साजिश रची. इसके बाद उन्होंने अपने ही घर में नकली चोरी का नाटक करते हुए घटना को बाहरी चोरी का रूप देने की कोशिश की.


