फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर सीट झामुमो के खाते में जाने के बाद से ही ऐसा लग रहा था कि डॉ.अजय कुमार को कांग्रेस पार्टी राज्य सभा या केंद्रीय नेतृत्व में बड़ी भूमिका सौंपेगी.इस विषय पर झारखंड से लेकर कोल्हान तक के कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं की नजर बनी हुई है.तीन राज्य के प्रभारी के रूप में डॉ अजय कुमार की भूमिका से खुश होकर पार्टी आलाकमान अब कोई बड़ा फैसला भी जल्द ही ले सकती है.
इसी बीच सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है.
कैप्शन – बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करते हुए डॉ.अजय कुमार
इधर, वह डॉक्टर अजय और उनके समर्थकों के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है.जैसी जानकारी मिली है उसके अनुसार डॉ अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्वी या पश्चिमी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की पक्की सूचना है.
इस बीच यह भी खबर है कि अगले सप्ताह से ही अजय कुमार जमशेदपुर में कैंप कर जाएंगे और विभिन्न सामाजिक संगठनों से संवाद स्थापित करेंगे.इसके अलावा वे जमशेदपुर के विभिन्न बस्तियों में पदयात्रा कर लोगों की समस्याओं को जानने और उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले ही डॉक्टर अजय ने बूथ स्तर पर अपनी टीम तैयार कर ली थी लेकिन झामुमो कोटे में जमशेदपुर सीट जाने के बाद यह तैयारी धरी रह गई.हालांकि डॉ अजय कुमार अगर जमशेदपुर लोकसभा चुनाव लड़ते तो शायद आज नज़ारा कुछ और ही होता लेकिन पार्टियों के गठबंधन धर्म का पालन करते हुए उन्हें यह सीट गंवानी पड़ी.
अब इस खबर पर जल्द ही मुहर लगाई जा सकती है कि डॉ अजय विधानसभा चुनाव लडेंगे और वो भी जमशेदपुर से ही. फिलहाल इस पर बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन डॉक्टर अजय के विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरें बहुत जल्द सुर्खियां बटोरने वाली हैं. फिलहाल डॉ अजय कुमार पार्टी के स्थायी आमंत्रित सदस्य,राष्ट्रीय प्रवक्ता और तीन राज्यों के प्रभारी के पद पर भी हैं. उनके नेतृत्व में तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बहुमत हासिल किया तो वहीं उड़िसा में भी पिछले चुनाव की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है.