फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लगभग डेढ़ दशक से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा की मौत हो गई. पुलिस से बचकर भागने के दौरान कार्तिक अपने फ्लैट के चौथे तल्ले से बगल की छत पर कूद पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई. यहां से वह पाइप के सहारे नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था पर वह जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई. घटना गुरुवार-शुक्रवार रात 2 बजे की बताई जा रही है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई पशुपालन, उद्यान, कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की समीक्षा बैठक

इधर, घटना के बाद कार्तिक की पत्नी प्रेमा डोरा ने पुलिस पर ही सवाल खड़े करते हुए सोनारी थाना में लिखित शिकायत की है. आदित्यपुर पुलिस के बयान पर भी सोनारी थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है. इधर, शुक्रवार देर शाम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में कार्तिक के शव को पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

ऐसे पुलिस ने दी कार्तिक के घर में दबिश
कई मामलों में फरार चल रहा कार्तिक मुंडा अपनी पत्नी के साथ सोनारी थाना अंतर्गत मित्तल अपार्टमेंट में रह रहा था. आदित्यपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कार्तिक अपने घर आया हुआ है. देर रात आदित्यपुर पुलिस ने सोनारी पुलिस की मदद से छापेमारी की. इस टीम में आदित्यपुर की महिला पुलिस भी शामिल थी. पूरे घटना का वीडियो भी बनाया जा रहा था. पुलिस रात करीब 1 बजे मित्तल अपार्टमेंट स्थित आवास पहुंची.

पहले तो पुलिस ने दरवाजा खटखटाया पर किसी ने जवाब नहीं दिया. पुलिस आधे घंटे तक दरवाजा खटखटाती रही पर कोई जवाब नहीं मिला. इस दौरान पुलिस को कमरे में हलचल महसूस हुई. थोड़ी देर बाद कार्तिक की पत्नी ने दरवाजा खोला. उसने पुलिस को बताया कि कार्तिक बगल की छत पर कूदकर भाग गया है. हालांकि पुलिस ने उसे फ्लैट के पास से ही घायल अवस्था में बरामद किया. पुलिस उसे टीएमएच ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पाकर परिजन भी टीएमएच पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

पत्नी ने कहा पुलिस ने प्रतिद्वंदियों की मिलीभगत से मारा
इधर, घटना के बाद कार्तिक की पत्नी प्रेमा डोरा मुंडा समाज के साथ उपायुक्त से मिलने पहुंची. उन्होंने उपायुक्त से मामले की उचित जांच की मांग की है. वहीं प्रेमा ने सोनारी थाना में एक लिखित शिकायत भी की है. शिकायत में प्रेमा ने बताया कि देर रात पांच की संख्या में लोग उसके घर आए थे. सभी ने दरवाजा खटखटाया. सभी ने खुद को सोनारी पुलिस बताया और घर में घुस गए जबकि किसी ने वर्दी नहीं पहनी थी. कार्तिक दुसरे छत से होकर भाग गया पर नीचे उसे अज्ञात लोगों ने पकड़ लिया और एक काले रंग की कार में अपने साथ ले गए. सभी ने कहा कि सुबह आदित्यपुर थाना आ जाए. हालांकि सुबह 6.30 बजे खबर मिली की कार्तिक की मौत हो गई. प्रेमा के अनुसार कार्तिक जब दूसरी छत में कूदा था उस समय उसने बात करते हुए कहा कि वह ठीक है. उसके बाद अचानक उसकी मौत कैसे हो सकती है.

पुलिस ने कहा, भागने के दौरान छत से गिरा
इधर, मामले को लेकर जमशेदपुर ग्रामीण एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि आदित्यपुर पुलिस की सूचना पर सोनारी पुलिस की मदद से छापेमारी की गई थी. पहले तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला पर थोड़ी देर बाद कार्तिक की पत्नी ने दरवाजा खोला और बताया कि कार्तिक दूसरे छत से होकर भाग गया है. पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी जिस कारण पुलिस ने उसकी तलाशी शुरु की. पुलिस को वह घायल अवस्था में मिला. वहीं खून भी गिरे हुए थे जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर रखा है. उसे तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्तिक का पोस्टमार्टम हो गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version