फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा हाई कमान द्वारा 66 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद पोटका में भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा का विरोध तेज हो गया है. इधर भाजपा के इस फैसले के खिलाफ पोटका के जुड़ी स्टेडियम में सोमवार को क्षेत्र के 326 बूथों के भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगेगा. इस बैठक में पोटका से मीरा मुंडा के प्रत्याशी के समर्थन व विरोध में बैठक आहूत की गई है. जिस पर अंतिम फैसला होना है. इस बाबत एसटी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र नाथ सरदार ने कहा कि यह प्रदेश का पहला भूमिज सीट है. इसके बाद भी भाजपा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को टिकट दिया गया है,जिसका पोटका भाजपा विरोध करती है. उनकी मांग है कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच से टिकट दिया जाए. पोटका से भाजपा नेता उपेन्द्र नाथ सरदार व पूर्व भाजपा विधायक मेनका सरदार इस सीट से टिकट की प्रबल दावेदार थे. जिसे नजरअंदाज कर मीरा मुंडा को प्रत्याशी घोषित किया गया. इसी तरह की नाराजगी जिला युवा मंत्री गणेश सरदार, तपन कुमार मित्रा,संतोष सरदार, सचिन बारीक, यदुपति गोप, नील कमल सिंह, तारिणी सेन सरदार, श्यामल महाकुड, घासी राम सरदार, मंगल पान, निरूप हांसदा, करन वीर गोप,तापस गोप, समेत पूरी भाजपा टीम कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version