- विद्यालय में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, एकाग्रता और आत्मविश्वास पर जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार को पोटका के कोवाली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय स्तर पर परिक्षा परिणाम घोषित किया गया. इस अवसर पर 300 भैया बहनों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. तीन-तीन भैया बहनों को वर्गवार उच्चतम अंक अर्जित करने पर पुरस्कार दिए गए, साथ ही अनुशासनप्रिय, अधिकतम उपस्थिति और सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट और छपरगढ़ा में रमजान उल मुबारक के अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई
पिंटू गुप्ता ने कहा, एकाग्रता और निरंतर प्रयास से जीवन संवरता है
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव पिंटू गुप्ता उर्फ दिनेश कुमार गुप्ता ने अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा और अंक जीवन का आधार नहीं हो सकते. एकाग्रता और निरंतर प्रयास से ही जीवन संवरता है, और आत्मविश्वास के बिना यह संभव नहीं. कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक आशुतोष मंडल, अध्यक्ष जयहरी सिंह मुंडा, सहसचिव उज्जवल कुमार मंडल, सदस्य रंजीत सरदार, पूर्व मुखिया शरद सिंहदेव सहित अन्य लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता महतो ने किया.