- युवा संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल के अवसरों को लेकर लड़कियों में उत्साह
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) एवं क्रिया नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में पोटका प्रखंड की युवा लड़कियों ने जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया और यहां क्रॉस लर्निंग विजिट का हिस्सा बनीं. इस दौरान युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने कार्यक्रम के उद्देश्य को साझा किया और कहा कि यह विजिट लड़कियों को उनके अधिकारों, खेलों में अवसरों और जीवन में बदलाव लाने के तरीके से अवगत कराने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को हमेशा अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए और समाज में अपनी पहचान बनानी चाहिए. साथ ही उन्होंने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के महाप्रबंधक प्रशांत जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस अवसर को प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : पुलिस ने विशेष अभियान में 13 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 121 का किया सत्यापन
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के प्रवीण कुमार ने भी इस विजिट में भाग लेने वाली लड़कियों को खेलों की दुनिया से परिचित कराया. उन्होंने बताया कि कैसे लड़कियां खेलों के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकती हैं और इस क्षेत्र में उनके लिए क्या अवसर है. उन्होंने झारखंड की महिला खिलाड़ियों के बारे में भी बताया, जिन्होंने खेलों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई. इस अनुभव ने लड़कियों को उत्साहित किया और उन्होंने कहा कि वे खेलों के माध्यम से अपनी जेंडर और पितृसत्तात्मक सोच को चुनौती देंगी और समाज में अपनी जगह बनाएंगी. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा के सदस्य अंजना देवगम, चांदमनी सवैया, अवंती सरदार, जसंती सरदार और रतन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.