फतेह लाइव, रिपोर्टर.

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को मुख्य रखते हुए  गुरुद्वारों में प्रभातफेरी की शुरुआत होने लगी है. इसी क्रम में शुक्रवार से बारीडीह गुरुद्वारा में प्रभात फेरी आरंभ की गई. संगत में खासकर युवाओं में देखते ही उत्साह बन रहा था. प्रभात फेरी में शामिल होने के लिए सुबह 3.00 बजे ही संगत पहुंच गई. गुरुवाणी गायन करते हुए संगत ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. कई जगह संगत ने संगत का स्वागत किया.

पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि लगातार तीन दिन 5, 6 एवं 7 जनवरी को प्रभात फेरी बारीडीह गुरुद्वारा के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी. प्रभात फेरी में स्त्री सत संग सभा, नौजवान सभा और बारीडीह गुरुद्वारा के प्रतिनिधी और संगत का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. पहले दिन प्रभात फेरी में अवतार सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, सविंदर सिंह, जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, प्रदीप सिंह, सतबीर सिंह, जगदीश सिंह, केपी सिंह, गुरदेव सिंह, बीबी दलविंदर कौर, दलजीत कौर, सतनाम कौर, मंजीत कौर, निर्मल कौर, मनप्रीत कौर, कुलदीप कौर, प्रकाश कौर, कोमल कौर, जग्गी सिंह, मनप्रीत सिंह, जसपाल सिंह रोमी और संगत मौजूद थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version