रामनवमी झंडा विसर्जन यात्रा में शामिल हुए काले, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दिखी गहरी सहभागिता

सैंकड़ों सेवा शिविरों में लिया भाग – दर्जनों सामाजिक संस्थाओं ने काले का किया अभिनंदन

शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद और सभी अखाड़ा समितियों को बधाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित झंडा विसर्जन यात्रा में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। उन्होंने साकची सहित शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में आयोजित झंडा विसर्जन जुलूस में भाग लेकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

श्री काले ने यात्रा के दौरान विभिन्न रामनवमी समितियों के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी व्यवस्थाओं की सराहना की और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा रामनवमी केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर है। यह परंपरा हमें मर्यादा, संयम और एकता का मार्ग दिखाती है। जब पूरा समाज एक साथ मिलकर उत्सव मनाता है, तो वह दृश्य न केवल श्रद्धा से परिपूर्ण होता है, बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे का जीवंत प्रमाण भी बन जाता है। मैं उन सभी समितियों, श्रद्धालुओं और प्रशासनिक सहयोगियों का दिल से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने इस यात्रा को शांति, सौहार्द और श्रद्धा के साथ संपन्न कराया। यही है हमारी जमशेदपुर की खूबसूरती, विविधता में एकता और उत्सवों में गरिमा।

यात्रा के दौरान रास्ते भर श्री काले ने लोगों से मुलाकात की, उन्होंने समस्त जनमानस से यात्रा की गरिमा बनाए रखने की अपील भी की। जमशेदपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर का गरिमामयी तरीके से आनंद उठाया।

इस अवसर पर उन्होंने पुलिस प्रशासन, स्वच्छता कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए कहा कि उनके समर्पण एवं सहयोग से यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

काले ने शांतिपूर्ण और भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं सभी रामनवमी समितियों का आभार व्यक्त किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version