जमशेदपुर।
सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की नवनिर्वाचित प्रधान रविंदर कौर ने शुक्रवार को सेंट्रल कमेटी कार्यालय में हुई बैठक में अपनी नई कमेटी की घोषणा की. वैसे आपको बता दें कि रविंद्र कौर के प्रधान बनने के बाद मानगो की पदाधिकारी को महासचिव बनाये जाने की घोषणा के बाद सभा में काफी दिनों से खींचतान चल रही थी, जिसमें अखिकार रविंद्र कौर सफल हो गई. इसे शांत करने के लिए कई बैठकों का दौर चला था.
उन्होंने अपनी कमेटी में चेयरमैन कमलजीत कौर को बनाये जाने की घोषणा पहले ही कर चुकी थीं. अब सुखजीत कौर को संरक्षक बना दिया गया है. बीबी दलबीर कौर, जसवंत कौर को भी संरक्षक बनाया है. वहीं मुख्य सलाहकार में बलबीर कौर, रविंदर कौर भाटिया, हरजिंदर कौर, सुखविंदर कौर को रखा है. प्रधान रविंदर कौर ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने अपने स्तर से सबको स्थान देने की कोशिश की है. इसके बावजूद अगर कोई नाम छूट जाता है तो उसे मैं पुनः जोड़ दूंगी. उन्होंने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. बैठक का संचालन कमलजीत कौर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुखजीत कौर ने किया.
तीन वरीय उपाध्यक्ष, 12 उपाध्यक्ष बनाईं गई
वरीय मीत प्रधान- गुरमीत कौर, पलविंदर कौर, बलविंदर कौर.
मीत प्रधान – राजेंद्र कौर मनजीत कौर, कमलजीत कौर, मनजीत कौर, लखविंदर कौर कमलेश कौर, इंद्रजीत कौर, राजेंद्र कौर, जेबा कौर, बलविंदर कौर, सुखबीर कौर, पलविंदर कौर
महासचिव- सुखवंत कौर
सहायक महासचिव- परमजीत कौर
कोषाध्यक्ष- राजेंद्र कौर
सचिव – जसवीर कौर, जोगिंदर कौर, बलविंदर कौर, चरणजीत कौर बलविंदर कौर, रज्जी कौर, बलजीत कौर, जसविंदर कौर
संयुक्त सचिव- गीता कौर, सुरेंद्र कौर, जसवीर कौर, शालू मारवाह, मनजीत कौर, कंचन कौर, कमलजीत कौर को बनाया गया.