- ब्रह्माकुमारी संस्थान की सामाजिक और आध्यात्मिक गतिविधियां बढ़ा रही जन-भागीदारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कदमा शाखा की ओर से 22 से 24 मई तक आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन उत्साह और उल्लास के साथ हुआ. इस कैंप में 11 से 16 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों की स्थापना, आत्मबल और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना था. बच्चों को योग, ध्यान, नैतिक कहानियाँ, कला एवं शिल्प, समूह गतिविधियाँ और खेलों के माध्यम से जीवन मूल्यों की शिक्षा दी गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पेंशन बकाया भुगतान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने सहायक निदेशक को सौंपा मांग पत्र
समर कैंप के दौरान बच्चों ने सीखी जीवन में अनुशासन और सदाचार की महत्ता
समापन समारोह में कदमा शाखा की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी संजू दीदी ने बच्चों को आध्यात्मिकता एवं नैतिकता के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि “बचपन से संस्कार डालना भविष्य को उज्ज्वल बनाता है और यह कैंप बच्चों को आत्म-शक्ति और शांति की ओर प्रेरित करेगा.” सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए. अभिभावकों ने बच्चों में आए सकारात्मक बदलाव की सराहना की. कदमा शाखा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कर समाज में नैतिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है.