• सोमवार की रात युवक शंभु लोहार को उसके घर में अपराधियों ने सीने में मारी थी गोली

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

गोविंदपुर थाना अंतर्गत गरुड़बासा के प्रकाश नगर में सोमवार की रात गोली लगने से घायल युवक शंभु लोहार (25) ने इलाज के क्रम में टाटा मोटर्स अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक़ के पिता ने उसके फुफेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए है. हत्यारे की तलाश जारी है. बता दें कि सोमवार देर रात करीब 9:00 के आसपास शंभू लोहार को गोली मारी गयी थी. घटना के वक्त शंभू अपने घर में सो रहा था.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों का पंतनगर प्लांट का दौरा 19 मार्च से

आनन फानन में परिजन उसे लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे थे, जहां उसका इलाज चल रहा था. बताया जाता है कि गोली उसके छाती में फंसी थी, जहां इलाज के क्रम में मंगलवार को शंभू ने दम तोड़ दिया. गोली शंभू के सीने में मारी गयी थी. गौरतलब है कि शंभू कुमार मूल रूप से सरायकेला जिले का रहने वाला है और पिछले कुछ वर्षों से अपने रिश्तेदार बलराम कर्मकार के घर रहकर ठेकेदारी में काम कर रहा था. वह घर के प्रथम तल्ले पर स्थित अर्धनिर्मित कमरे में सो रहा था, जहां उसे अपराधियों ने गोली मारी थी. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version