फतेह लाइव, रिपोर्टर।
विश्व में मानवता का संदेश देने वाले सिखों के प्रथम गुरु, खालसा पंथ के बानी श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश दिहाड़ा सोमवार को लौहनगरी में श्रद्धाभाव व धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर श्री गुरग्रंथ साहेब की रहनुमाई, पंज प्यारों की अगुवाई और सीजीपीसी की देखरेख में बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा से साकची गुरुद्वारा तक विशाल नगर कीर्तन निकला. सुबह 11.30 बजे विधायक सरयू राय, एसएसपी कौशल किशोर, डीएसपी सीसीआर अनिमेष नैथानी, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायत खान बिष्टुपुर गुरुद्वारा में शामिल होकर श्री गुरु ग्रंथ साहेब के समक्ष नतमस्तक हुए.
रास्ते में समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, महिला अध्यक्ष, भाजपा के दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंह अमरजीत सिंह राजा समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर सेवा में हाथ बढ़ाये. शाम छह बजे साकची गुरुद्वारा में नगर कीर्तन का साकची गुरुद्वारा कमेटी की ओर से भव्य तरीके से स्वागत किया गया. जहां आतिशबाजी और पुष्पवर्षा आकर्षण का केंद्र रही, जिसे कुछ विदेशी मेहमानों ने देखकर खूब तारीफ की. नगर कीर्तन में सबसे आगे गतका का प्रदर्शन संगत में जोश भरता रहा, तो वही पीछे कतारबद्ध तरीके से विभिन्न स्कूल, धार्मिक स्कूल, सिख स्त्री सत्संग सभा की 32 यूनिट की महिलाएं, जत्था बाबे नानक की उसतत करते हुए चल रहे थे. अंत में सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने सभी का धन्यवाद किया. इस बार नगर कीर्तन में सरोपा का प्रचलन पूरी तरह बंद रहा, जिसकी खूब सराहना हुई. सीजीपीसी का विरोधी गुट भी बिष्टुपुर गुरुद्वारा में नगर कीर्तन की आरम्भता के समय शामिल हुआ था. तारा सिंह की पूरी टीम नीली पगड़ी के ड्रेस कोड में थी, जबकि हरमिन्दर सिंह मिंदी केसरी पगड़ी में थे.