फतेह लाइव, रिपोर्टर.
27 नवंबर को सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाशपर्व की पावन बेला पर साकची गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ आरंभ किये गए इससे पूर्व बीबीयों द्वारा आयोजित जपजी साहिब के लड़ीवार पाठ की समाप्ति भी की गयी।
शनिवार को स्त्री सत्संग सभा सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्थे की बीबीयों को सम्मानित भी किया गया।
साकची की बीबियों द्वारा आयोजित लगातार पांच दिनों से चले आ रहे जपजी साहिब के लड़ीवार पाठ की समाप्ति संपन्न हुयी। समाप्ति के तुरंत बाद अखंड पाठ की आरम्भता की गयी जिसकी समाप्ति 27 नवंबर को सुबह 10:00 बजे होगी। प्रकाशपर्व वाले दिन 27 नवंबर को को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कीर्तन दरबार आयोजित होगा तथा गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच में बरताया जाएगा।
साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी सरदार गुरबख्श सिंह एवं साकची गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी गुरुद्वारा साहिब बाबा अमृतपाल सिंह ने सिख स्त्री सत्संग सभा साकची तथा सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्थे की बीबियों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की बीबी राज कौर, बीबी जोगिंदर कौर, बीबी बलविंदर कौर, बीबी रणजीत कौर, बीबी कमलजीत कौर, बीबी राजबीर कौर आदि शामिल थीं.
जबकि सिख स्त्री श्री सत्संग सभा की बीबी गुरमीत कौर, बीबी सतनाम कौर. बीबी पिंकी कौर, बीबी जितेंद्रपाल कौर, बीबी चरण कौर, बीबी प्रकाश कौर, बीबी राजबीर कौर, बीबी मंजीत कौर, बीबी अमरजीत कौर आदि शामिल थी.