• हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक सदस्य प्रणय पांडेय का निधन, अंतिम संस्कार कल प्रातः 11 बजे

फतेह लाइव, रिपोर्टर

हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक सदस्य एवं शहर के प्रतिष्ठित High Society Furnishing Showroom के स्वामी पशुपति कुमार पांडेय के सुपुत्र प्रणय पांडेय के असमय निधन का अत्यंत दुःखद समाचार मिला है. उनकी यह अपूरणीय क्षति सभी के हृदय को गहरे शोक में डुबो गई है. दिवंगत प्रणय पांडेय का पार्थिव शरीर कल प्रातः 11 बजे उनके सर्किट हाउस स्थित आवास से भुइयांसीह स्थित स्वर्णरेखा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पृथ्वी पार्क मानगो में विश्व पर्यावरण दिवस पर सिविल डिफेंस ने किया पौधारोपण

शहर के सभी लोग उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कर रहे हैं. नमन संस्था के प्रमुख एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने महादेव से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. उनकी यादें सदैव जीवित रहेंगी. शोक संतप्त परिवार के प्रति शहरवासियों की संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं और इस कठिन समय में सभी एकजुट होकर उनका सहारा बनने को तैयार हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version