101 किलो लड्डू का होगा प्रसाद वितरण
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर साकची श्रीराम पथ स्थित हनुमान मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सनातन उत्सव समिति इस अवसर को बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटी है।
शनिवार, 11 जनवरी को शाम 5 बजे से महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें 11 हज़ार दीपमालाएं प्रज्ज्वलित की जाएंगी। इस दौरान भगवान को 101 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया जाएगा, जिसे श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। आयोजन के बाद भव्य आतिशबाजी और डीजे का भी प्रबंध किया गया है।
इस विशेष दिन के लिए सनातन उत्सव समिति ने पूरे नगर को भगवा ध्वज और पताकाओं से सजाया है। समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह और वीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त शामिल होंगे। सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
यह आयोजन रामभक्तों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा, जहां श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।