Jamshedpur.
जमशेदपुर में हिंदू नववर्ष यात्रा को लेकर तैयारी जोर-शोर पर है. इस अवसर पर 21 मार्च दोपहर 3 बजे मानगो से विशाल नव वर्ष यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा आम बागान मैदान पहुंचकर मां भारती की आरती के साथ संपन्न होगी. इसे लेकर रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम के साथ नववर्ष यात्रा की तैयारी की जा रही है. वैसे तो जमशेदपुर के कोने-कोने से इस यात्रा में लोग शामिल होते हैं. इस वर्ष मानगो से विशाल नव वर्ष यात्रा आम बागान मैदान के लिए कूच करेगी. जहां मां भारती की आरती के साथ प्रसाद ग्रहण कर यात्रा में शामिल लोग अपने घर को प्रस्थान कर जाएंगे. इस संबंध हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने प्रेस वार्ता कर युवाओं के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों व्यवसायी वर्ग आम लोगों से आग्रह किया है कि बड़ी संख्या में अनुशासन के साथ इस यात्रा में शामिल हो और इसे सफल बनाएं. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि नववर्ष यात्रा में सभी अनुशासन में रहेंगे. प्रशासन सुरक्षा देने का कार्य करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version