फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को शहर में जिला पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च साकची थाना परिसर स्थित सीसीआर कार्यालय से निकाला गया. इसके पूर्व एसएसपी किशोर कौशल ने सीसीआर कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की और मौके पर मौजूद कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों को कहा कि अगले 48 घंटे तक उन्हें सीसीटीवी के माध्यम से शहर पर नजर बनाए रखनी है. वहीं उन्होंने टाइगर मौबाइल के जवानों को भी कई निर्देश दिए गए. इसके साथ ही एसएसपी ने शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया.

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि शहर में रामनवमी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी वहीं कई दंडाधिकारी भी तैनात किए गए है. उन्होंने बताया कि रामनवमी में विशेष बाइक क्यूआरटी भी बनाई गई है जिसकी मॉनिटरिंग डीएसपी करेंगे. ऐसे में शहर में नजर बनाए रखने में आसानी होगी. कई चेकपोस्ट भी बनाए गए है वहीं हुड़दंगियों पर भी विशेष नजर है. इसके लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए है. अगर किसी को जानकारी देनी है तो वह नियंत्रण कक्ष में 0657-2230555, 2912047 या 7091091825 पर व्हाट्सएप कर जानकारी दे सकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version