फतेह लाइव, रिपोर्टर.
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में गुरुवार को आगामी राजकीय श्रावणी मेला 2024 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने श्रावण मास के दौरान बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर बाबा मंदिर में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ 22 मंदिरों के रंगरोगन, विद्युतीकरण से जुड़े कार्य और आवश्यक कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया। आगे उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप, उमा भवन, फुट ओवर ब्रिज से जुड़े कार्यों को दुरुस्त करने के साथ शिवगंगा की साफ-सफाई, मानसिंघी तालाब की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बाबा मंदिर के बाईस मंदिरों के रंगरोगन के साथ मंदिर प्रांगण से जुड़े कार्य ससमय होंगे पूर्ण
साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू काॅम्प्लेक्स में स्थायी स्पाईरल के कार्यों को सही व गुणवतापूर्ण तरीके से करने के अलावा गर्मी को देखते हुए क्यू काॅम्पलेक्स के हाॅल को हवादार बनाए रखने, साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल (आरओ) की दुरूस्त सुविधा के अलावा उमश से बचाव हेतु एग्जोस्ट फेन, पंखा की सुविधा सुनिश्चित करने का निदेश दिया, ताकि गर्मी के दौराने वेंन्टीलेशन की व्यवस्था बेहतर बनी रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
आगे उपायुक्त विशाल सागर ने बाबा मंदिर प्रांगण, संस्कार मंडप, क्यू कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरा, अग्नि से सुरक्षा, जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था, वेन्टिलेशन, अग्निशमन यंत्रो की स्तिथि जांच कर आवश्यक सभी व्यस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही बाबा मंदिर व उसके आस पास के क्षेत्रों में व्यवस्थओं को और भी बेहतर करने के उदेश्य से मंदिर प्रांगण व आस पास के क्षेत्रों में बिजली व लाईटिंग की व्यवस्था को और भी दुरूस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बाबाधाम एप्प की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि एप्प के माध्यम से श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी, मेला से संबंधित हेल्पलाईन नंबर, आवासन, श्रद्धालुओं की कतार आदि की जानकारी आसानी से मिल सके।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती सागरी बराल, सहायक मंदिर प्रभारी श्री संतोष कुमार, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, मंदिर प्रबंधक श्री रमेश परिहस्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग व मंदिर के अधिकारी आदि उपस्थित थे।