फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें आगमन पर्व की तैयारी लौहनगरी के गुरुद्वारों में जोर शोर से चल रही है. 15 नवंबर को प्रकाश दिहाड़े पर सोनारी गुरुद्वारा से विशाल नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इधर, रविवार को साप्ताहिक विशेष दीवान के दौरान गोलपहाड़ी गुरुद्वारा साहेब में निशान साहेब का चोला बदलने की सेवा की गई. कई वर्षों से यह सेवा निभाने वाले बारीडीह गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा के प्रधान जगजीत सिंह जग्गी ने यह सेवा पूर्ण की. इससे पूर्व सेवा सफलता की अरदास ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर ने की. इस मौके पर जग्गी ने सभी गुरुद्वारा कमेटियों के लिए अपील संदेश जारी किया. उनके अनुसार पिछले दिनों बंदी छोड़ दिवस के दौरान पंजाब प्रांत में निशान साहेब का चोला बदलने के दौरान सीलिंग टूटने से हादसा हो गया था. इसलिए उन्होंने गुरुद्वारा के प्रबंधकों से अपील की है कि वह निशान साहेब की सीलिंग को समय समय पर मेंटेनस करवाते रहें, ताकि शहर में घटना की पुनरावृति नहीं हो.
प्रभात फेरी में हो रहा गुरु का जस गायन
इधर, प्रकाश पर्व को लेकर प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जा रहा है. आगामी 13 नवंबर तक रोजाना सुबह साढ़े 4 बजे तक संगत प्रभात फेरी में उत्साह के साथ शामिल हो रही है और गुरु का जस गायन कर रही है. संगत प्रभात फेरी का स्वागत भी कर रही है.
प्रकाश दिहाड़े के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान लखविंदर सिंह, सविंदर सिंह, रंजीत सिंह मठारू, गुरचरण सिंह टीटू, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, बेबी कौर, त्रिपता कौर, जसविंदर कौर, सोनी कौर, गुरमीत कौर, नौजवान सभा के प्रधान जितेंद्र सिंह छोटू, तरन संधू, जगजीत सिंह, तेजेंद्र सिंह, गगनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, नानू सिंह, दीप सिंह, रमनजीत सिंह आदि सहयोग में लगे हुए हैं.