फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची द्वारा सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशपर्व को समर्पित शोभा यात्रा से पांच दिन पूर्व 10 नवंबर से 14 नवम्बर तक पांच दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
शनिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि 10 नवम्बर, रविवार से साकची परिक्षेत्र में प्रभात फेरी भ्रमण करेगी जिसको लेकर रूट चार्ट भी जारी कर दिया गया है। रूट चार्ट के अनुसार 10 नवम्बर, रविवार को गुरु नानक, साकची से प्रभात फेरी की शुरुआत की जाएगी।

प्रभात फेरी उप-कमिटी के सदस्य सुरजीत सिंह छीते ने बताया कि प्रभात फेरी पहले दिन रविवार को गुरु नानक नगर साकची, 11 नवम्बर को पुरानी काशीडीह और बगान एरिया, 12 नवम्बर को न्यू काशीडीह और बाराद्वारी, 13 नवम्बर को रिफ्यूजी कॉलोनी और सीतारामडेरा तथा 14 नवंबर को फिर से गुरु नानक नगर और ठाकुरबाड़ी रोड (आमबगान) का भ्रमण करेगी।

उप-कमिटी के सदस्य प्रितपाल सिंह और हरविंदर सिंह का कहना है कि प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रातः साढ़े तीन बजे भ्रमण के लिए साकची गुरुद्वारा से प्रस्थान करेगी जिसका आयोजन साकची स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इच्छुक श्रद्धालु संगत प्रभात फेरी को दर्शन हेतु घर पर आमंत्रित करने के लिए 8210248895 नंबर पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version