Jamshedpur.
दो साल लंबे इंतजार के बाद जमशेदपुर की पत्रकारों की संस्था प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का किक्रेट मैच का आयोजन 22 फऱवरी से होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्य़क्ष संजीव भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षो से किक्रेट का आयोजन नहीं हो पाया था। हमलोगों ने एक बार फिर मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। इस बार आठ टीमें बनाई गई है। जिसमें शहर के अखबार, टेलीविजन जगत के साथ – साथ डिजीटल से करीब 150 साथी खेल रहे है. आयोजन समिति में अनवर शऱीफ, सुमीत झा और मनमन पांडेय मुख्य हैं . उन्होंने कहा है कि टीम का चयन पुरी तरह पारदर्शी तरीके से किया गया है. उन्होंने कहा मैच तीन मैदानों में होंगे, जिसमें एक बिष्टुपुर के आर्मरी ग्राउंड, कॉ ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड और आदित्यपुर जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब प्रांगण में होंगे. उन्होंने शहर के पत्रकारों से अपील की है कि वे भी मैदान आकर मैच का आनंन्द ले.
वही उन्होंने बताया कि इसके अलावे मैच में पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास , पूर्व महासचिव गुलाब सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रवि झा,चन्द्रशेखर, निर्मल सहित कई पत्रकार इसमें सहयोग कर रहे है.
टूर्नामेंट का उद्घाटन सुबह नौ बजे आर्मरी मैदान बिष्टुपुर में होगा. मुख्य अतिथि टाटा स्टील स्पोर्टस एक्सीलेंस सेंटर के चीफ मुकुल चौधरी होंगे. उद्घाटन के अतिथि रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस की हेड रूना राजीव कुमार होंगे.
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैच इस प्रकार खेले जाएंगे.
पुल A
1. कदमा कमाल
2 बिष्टुपुर बेमिसाल
3 सोनारी शालीन
4. टेल्को टशन