तंजिम ए अहले सुन्नत ओ जमात ने की अपील, खानपान के साथ शिक्षा की सामग्री भी बांटे

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

16 सितम्बर को पैग़म्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर जमशेदपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाली जाएगी। इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई। एकता और अमन के पैगाम लिए यह जुलुस निकाला जायेगा। तंजिम ए अहले सुन्नत ओ जमात के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपीजी ने किया रुट रिहर्सल, सोनारी एयरपोर्ट से स्टेशन तक सरपट दौड़े वाहन, देखें : Video, जिस वाहन से पीएम करेंगे रोड-शो

धतकीडीह स्थित मदरसा फैजूल उलूम द्वारा आयोजित एक वार्ता के दौरान तंज़ीम के जेनरल सेकरेट्री मुफ़्ती जियाउल मुस्तफ़ा कादरी ने कहा की मानगो गाँधी मैदान से जुलुसे मोहम्मदी की शुरुआत होगी, जो धतकीडीह काम्युनिटी सेंटर मैदान में पहुंचकर सभा में तब्दील हो जायेगा।

जुलुस मे 500 से अधिक वोलैंटियर मौजूद रहेंगे। साथ ही जुलुस में डीजे साउंड सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है, कि जुलुस में खाना तोफे बांटने के साथ साथ शिक्षा से जुड़ी सामग्री भी बांटे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version