- मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के साथ प्रदेशभर में बांग्ला भाषा के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन की शुरुआत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
14 मई को झारखंड सरकार द्वारा बांग्ला भाषा और बांग्ला भाषी समाज के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाइयों के विरोध में बांग्ला भाषी समाज ने राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है. यह आंदोलन झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति के नेतृत्व में प्रदेशभर में चलाया जा रहा है. आंदोलन के पहले चरण में आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन आयोजित किया गया और उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे गए. इस दौरान जमशेदपुर में बांग्ला भाषी संगठनों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें हाल में शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयानों और रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय से बांग्ला भाषा का नाम हटाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान जल्द, प्रशासक ने दिया आश्वासन
आंदोलन के अगले चरण की योजना और बांग्ला जनजागरण अभियान
झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति के पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव जूरान मुखर्जी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बांग्ला भाषा और बांग्ला भाषियों के साथ किए जा रहे व्यवहार से समाज में गहरी नाराजगी है. इस पर पूरे राज्य में बांग्ला भाषी समाज ने विरोध जताने और इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया. आंदोलन के अगले चरण के तहत 19 मई 2025 को सिलचर, असम के भाषा शहीद दिवस पर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से बांग्ला जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसे प्रदेश भर के पंचायतों तक पहुंचाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : ढोरी में 20 मई की हड़ताल की सफलता को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने तय की रणनीति
आंदोलन की आगामी रणनीति और राज्यधिवेशन का आयोजन
आंदोलन की अगली रणनीति पर विचार विमर्श के लिए आगामी दिनों में जमशेदपुर में राज्यधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी बांग्ला भाषी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी. जूरान मुखर्जी ने यह स्पष्ट किया कि बांग्ला भाषी समाज अब किसी भी हालत में चुप नहीं बैठेगा और इस मुद्दे पर आवाज उठाएगा. आंदोलन के इस चरण में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका, जामताड़ा, हजारीबाग, कोडरमा सहित अन्य जिलों में विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन भेजने की प्रक्रिया जारी रहेगी.