जमशेदपुर।

         

साकची शाखा में राष्ट्रीय बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक 116 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक चंदन कुमार एवं पुराने खाताधारक सरदार गुरदीप सिंह पप्पू ने संयुक्त रूप से केक काटा और बधाई दी तथा इसकी स्वर्णिम सफलता की कामना की.

चंदन कुमार ने याद करते हुए कहा कि पंजाब में भाई वीर सिंह, सर सुंदर सिंह मजीठिया और त्रिलोचन सिंह ने जिन उद्देश्यों के लिए स्थापित किया था. उससे व्यापक रूप में बैंककर्मी पूरी कार्यक्षमता के साथ देश के आर्थिक विकास एवं ग्राहकों की सुविधाएं के उन्नयन में योगदान दे रहे हैं.

केवल ग्राहकों का जमा लेना एवं ऋण देने से ज्यादा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना एवं बीमा को भी अमलीजामा पहनाया जाता है. इस मौके पर विभिन्न प्रतिष्ठान, फर्म के प्रतिनिधि एवं ग्राहक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version