फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पंजाब प्रांत में बाढ़ से हुई त्रासदी को लेकर चहूं ओर से सहायता हो रही है. इसी बीच पिछले दिनों सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) ने शहरवासियों से पीड़ितों की मदद के लिए आवाज बुलंद की और दान लेना शुरू किया था. यह सिलसिला अभी भी जारी है. गुरुवार को श्री गुरु रामदास सेवक जत्था साकची की टीम भी बाढ़ पीड़ितों के लिए खड़ी हुई और सीजीपीसी कार्यालय में आकर 31 हजार की सेवा देकर अपना हिस्सा दिया. प्रधान भगवान सिंह को यह सेवा सौंपी गई.

उन्होंने संस्था के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि पंजाब के साथ जिन भी शहरवासियों ने खड़े होकर मदद की है. सीजीपीसी उनके साथ भी हर कदम खड़ी रहेगी. इस मौक़े पर चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, चंचल सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, बिट्टू सिंह समेत संस्था की ओर से हरविंदर सिंह मंटू, इंद्रजीत सिंह, हरजीत सिंह, पिंकल सिंह, ओमकार सिंह, तरणप्रीत सिंह बन्नी, सुरेंद्र सिंह हैप्पी, मंदीप सिंह शैनकी, सुखविंदर सिंह साब्बी, बलबीर सिंह काकू, पवनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, रिक्कीराज सिंह, संदीप सिंह आदि शामिल रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version