फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर का कुख्यात अपराधी पूरण चौधरी को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था. इधर, पूरण चौधरी से मिले इनपुट से पुलिस ने बहन सुमित्रा चौधरी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुमित्रा के पास से 2 पिस्टल और 10 जिंदा गोली के साथ खाली मैग्जीन और तीन खाली केस भी बरामद किए है. हालांकि जयपुर पुलिस ने सुमित्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वहीं पूरण चौधरी से पूछताछ जारी है. पुलिस मंगलवार को पूरण को जेल भेजेगी.
10 लाख में हत्या की ली थी सुपारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरण ने जमशेदपुर के मानगो निवासी एक सिख व्यक्ति की हत्या के लिए 10 लाख में सुपारी ली थी. वह कई बार घटना को अंजाम देने के लिए जमशेदपुर भी आया, पर सफल नहीं हो सका. अंत में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूरण से जब पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो उसने बताया कि उसकी बहन सुमित्रा के पास उसने हथियार छिपाकर रखे है.
बहन मूल रूप से राजस्थान के नीमकाथाना जिले के चिंचडोली गांव की रहने वाली है और फिलहाल जयपुर के मुरलीपुरा स्थित गणेश नगर में रहती है. सूचना पर जमशेदपुर पुलिस ने जयपुर पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सुमित्रा को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.