कोल्हान के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थान के विद्यार्थियों ने शिक्षा, कैरियर एवं प्लेसमेंट की ली जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में विजुअल मिथ्स की ओर से लौहनगरी के बिष्टुपुर होटल रमाडा में पहली बार आयोजित ‘रेडिएंट झारखंड’ प्रदर्शनी के दूसरे दिन शुक्रवार को कोल्हान के अलग-अलग क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे. जिसमें ज्यादातर युवा शामिल रहे. दूसरे दिन कोल्हान के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों से आए विद्यार्थियों ने वहां लगाए गए एक-एक स्टॉल का दौरा किया तथा ज्ञानवर्धक, कैरियर एवं प्लेमेंट से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की. प्रदर्शनी में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के 30 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. जहां लोग जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. प्रत्येक स्टॉल पर एक्सपर्ट्स उन्हें विभाग की गतिविधियों की जानकारी साक्षा कर रहे हैं. इस दौरान विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए लोगों को निःशुल्क पंपलेट्स, लिफलेट्स एवं कॉफी टेबल बुक भी दिए जा रहे हैं. प्रदर्शनी में छात्रों की ज्यादा भीड़ भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के स्टॉल (जीएसआई), सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) के स्टॉल, भारतीय रिजर्व बैंक के स्टॉल, केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान के स्टॉल पर देखी गई. जीएसआई के स्टॉल पर झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में मिलने वाले मिनरल्स (खनिज) प्रदर्शित किए गए हैं. युवाओं की विशेष जिज्ञासा लाखों वर्ष पहले के डायनासोर के अंडे और पांच लाख वर्ष पूराने मानव जाति के मस्तिष्क के अवशेष की जानकारी प्राप्त करने में रही. इसी तरह सीएसआईआर एनएमएल के स्टॉल पर अनुसंधान से जुड़ी जानकारी दी गई. प्रदर्शनी में आए अधिकांश युवाओं ने आधार (यूआईडी) के स्टॉल पर जाकर अपना बायोमिट्रिक अपडेट्स कराया.
समापन आज, सांसद, विधायक व प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद
तीन दिवसीय प्रदर्शनी का 23 फरवरी शनिवार को समापन हो जाएगा. समापन समारोह में अतिथि के रुप में जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, स्थानीय विधायक तथा कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे. विजुअल मिथ्स की नीतू पाल गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभाग के पदाधिकारियों के अलावे विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा.