फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 106 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तथा आरसीडब्ल्यूए 106 बटालियन ने एनजीओ ‘शिल्प कला केंद्र’, जमशेदपुर (झारखंड) एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ ‘मेरी लाइफ’ कार्यक्रम के अंतर्गत कमांडेंट डॉ. निशीत कुमार एवं आरसीडब्ल्यूए 106BN की अध्यक्षा बबीता सिंह के नेतृत्व में “मिया वाकी तकनीक” से एक वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम को एनजीओ ‘शिवम शिल्प कला केंद्र’ के सदस्यों, आसपास के स्कूली बच्चों एवं वाहिनी के अन्य कार्मिकों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सफल बनाया. आरसीडब्ल्यूए 106 बटालियन की अध्यक्षा बबीता सिंह ने इस मौके पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “इस कार्यक्रम में सभी ने जिस उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया है, वह सराहनीय है. पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और हमें उनकी रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए.” मिया वाकी तकनीक के माध्यम से पौधे लगाने का यह प्रयास न केवल तेजी से हरियाली फैलाने में मदद करेगा, बल्कि स्थानीय जैवविविधता को भी बढ़ावा देगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विद्युत की जीत पर पूर्वी में जम कर मनाई गई खुशी

पौधरोपण का उद्देश्य भविष्य की पीढ़ियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है

कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों और एनजीओ के सदस्यों ने भी पौधरोपण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और इस पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. इस मौके पर डॉ. निशीत कुमार, कमांडेंट 106 BN RAF  ने कहा, “आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर हम सबने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मिया वाकी तकनीक से पौधरोपण का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना भी है.” साथ ही यह भी कहा कि यह आयोजन 106 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हम आशा करते हैं कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित होते रहेंगे और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version