फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी सिख भाजपा नेता एवं सीजीपीसी के सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे के पिता केसर सिंह का निधन दो दिन पूर्व हो गया था. बुधवार को उनका दाह संस्कार हुआ था. गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओड़िशा के पूर्व राजयपाल रघुवर दास सुरेंद्र सिंह के आवास पहुंचे. यहां स्व. कैसर सिंह के पुत्र शिंदे, जसमेर सिंह जस्सी और हरविंदर सिंह हेरी और परिजनों को सांत्वना दी. रघुवर दास ने कहा कि हम स्व. केसर सिंह की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. भगवान परिवार को शक्ति प्रदान करें.
