• पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने क्लब के सदस्यों को आश्वासन दिया
  • जल्द ही पुस्तकालय और बुनियादी सुविधाओं के लिए उठाए जाएंगे कदम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जेम्को आजाद बस्ती स्थित यूथ बॉयज क्लब द्वारा बनाए गए भव्य सरस्वती पूजा पंडाल में पहुंचे. उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक और क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे. क्लब के अध्यक्ष रवि कुमार पंडित ने पूर्व मुख्यमंत्री को गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया. इस दौरान क्लब के सदस्यगण ने उनसे बस्ती में एक पुस्तकालय खोलने की मांग की, ताकि स्थानीय लोग पढ़ाई कर सकें. रघुवर दास ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्थान चयनित कर दिया जाए, वे जल्द ही पुस्तकालय की व्यवस्था करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Sindri : जीएसीई ने बीआईटी सिंदरी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए किया दौरा

इसके साथ ही उन्होंने क्लब के सदस्यों से कहा कि वे एक सप्ताह में आजाद बस्ती की सड़कों, नालियों और स्ट्रीट लाइट की स्थिति का निरीक्षण करें और उनकी रिपोर्ट एग्रीको आवास में आकर उन्हें बताएं. रघुवर दास ने आश्वासन दिया कि इन बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र ही सुधारने का काम शुरू किया जाएगा. इस अवसर पर राकेश राय, शिवाजी पांडे, कवि कुमार, साहिल कुमार, किशन यादव, रॉकी यादव, नवीन कुमार, करनदीप सिंह सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version