फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन परिसर से बीते 27 अक्टूबर को 1.58 करोड़ के आभूषण जब्त किए गए थे। सोमवार को रेल थाना प्रभारी राम प्यारे राम ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आभूषण को आयकर अधिकारी सतेंद्र कुमार को सौंप दिया। वहीं आयकर विभाग की ओर से आभूषणों को बैंक के लॉकर में सुरक्षित रख दिया गया है। रेल थाना प्रभारी राम प्यारे राम ने बताया कि रेल पुलिस की ओर से आभूषणों को आयकर विभाग को सौंपा गया है। अब आयकर विभाग ने सभी कोराबारियों को नोटिस भेजा है। जो कारोबारी आभूषण से जुड़े दस्तावेजों को प्रस्तुत करेगा, उसे आभूषण वापस लौटा दिया जाएगा।
तलाशी के क्रम में बरामद हुए थे गहने
27 अक्टुबर को क्रीया योग एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पर दो पार्सल उतारे गए थे। एक व्यक्ति उक्त पार्सल को बिना स्कैन कराए अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था। इतने में रेल पुलिस ने उसे रोका और सामानों की तलाशी लेने लगे। तलाशी के क्रम में पार्सल से भारी मात्रा में सोने, चांदी और हीरों के आभूषण बरामद किए गए थे। उक्त यात्री ने अपना नाम विवेकानंद झा बताया था। विवेकानंद ने रेल पुलिस को बताया था कि वह कारोबारियों के लिए कोलकाता से आभूषण लाने का काम करता है। चुनावी माहौल होने के कारण उक्त आभूषणों को जब्त कर लिया गया था।
टीम को पुरुस्कृत करने की हो रही तैयारी
चुनाव के दौरान टाटानगर स्टेशन से इतनी बढ़ी उपलब्धि हासिल करने वाली आरपीएफ टीम को पुरुस्कृत करने की तैयारी जिला निर्वाचन की ओर से की जा रही है. बताया जाता है कि सक्रियता से ड्यूटी करने वाली टीम का नाम मांगा गया है. आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन की इसे लेकर सराहना भी हुई है.