Jamshedpur.
आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर 8 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम करना था, लेकिन उसी दिन होली पर्व था. इसके चलते शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया. टाटानगर शाखा दो में महिला दिवस कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया. टाटानगर के हर विभाग से महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा मेंस यूनियन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि मेंस यूनियन ही एक मात्र यूनियन है जो अपने जिम्मेदारी को रेल कर्मियों के दुःख सुख में खड़ा रहता है. अपने सम्बोधन में केन्द्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा ने कहा कि रेल कर्मियों के हित की लड़ाई आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने ठान लिया है. पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे भारत में कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में महिलाओं कि भागीदारी अहम है. इसको ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम चक्रधरपुर ब्रांच में किया गया. शाखा दो सचिव अपने सम्बोधन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया तथा कहा कि आज़ के समय में कोई भी कार्यक्रम महिलाओं के बिना अधूरा है. शाखा वन सचिव संजय सिंह ने कहा कि आज के समय में सरकार का मजदूर विरोधी दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ आदेश आ रहा है. अतः आप सभी साथियों से आग्रह है कि एकता बनाए तथा अपने हितों कि रक्षा के लिए एक साथ आना आवश्यक है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बालक दास, एस दत्ता, एम पी गुप्ता, दुर्गा सिंह, दिलीप चटर्जी, दुर्गा सिंह, जेबी सिंह, एके सिंह आदि का सहयोग रहा.
Jamshedpur : रेलवे मेंस यूनियन ने महिला दिवस कार्यक्रम मनाया, सरकार के विरुद्ध एकजुट रहने का आह्वान
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.