जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे सुरक्षा बल सीआईबी विंग टिकट दलालों पर इन दिनों आफत बनकर टूटी हुई है. शनिवार को सीआईबी इंस्पेक्टर शैलेश चंद्रा के नेतृत्व में परसुडीह में टिकट दलाली का भंडाफोड़ किया गया. इस दौरान परसुडीह के चांदनी चौक स्थित मंडल साइबर कैफे में धावा बोलकर 52 हजार मूल्य के ई – टिकट बरामद किये गए, जिसमें तीन लाइव टिकट थे. इस दौरान कैफे संचालक मनोज कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया. उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है. टीम ने पकड़े गए टिकट दलाल को आरपीएफ टाटा पोस्ट को सुपुर्द कर दिया, जहां उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया. आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज तीन यूजर आईडी का इस्तेमाल करते हुए एक साल से टिकट दलाली के धंधे में संलिप्त थे. छापामारी दल में इंस्पेक्टर चंद्रा के अलावा दरोगा रामबाबू सिंह, एएसआई नागेंद्र, कांस्टेबल ए रेहमान, अजय गुप्ता शामिल थे.