फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं क्षैक्षणिक संस्था राजस्थान मैत्री संघ, जमशेदपुर के तत्वावधान में आज अपने सदस्यों के सहयोग से सर्दियों के मौसम में जरूरत मंद ग्रामीणों को सपरिवार बड़ी संख्या में करीब पांच सौ गर्म कंबल, दो सो गर्म शॉल के अलावा गुड़, मुडी़ के लडडू, चाकलेट ओर अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया.

कांड्रा ब्रिज से आगे करीब 6 किलोमीटर सुदूर गाँव कोलोबीरा में यह कंबल, शाल एवं मीठाई आदि सामग्रियों का वितरण किया गया, जिसे पाकर सर्दी के इस मौसम में ग्रामीण भाई बहनों के मुंह पर खुशी व्याप्त हो गयी.

अपने सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी निभाने के तहत कंबल वितरण किये जाने के कार्यक्रम में पंहुचने वाले सदस्यों में संरक्षक रमेश अग्रवाल, आर के झुनझुनवाला, शिवशंकर गाडिया, संजीव भदान, सुशील अग्रवाल, मनीष जैन, जगदीश अग्रवाल के साथ ही महिला सदस्यों में कुमुद अग्रवाल, वंदना जैन, रेणु भदान, रेणुका चौधरी, शकुन झुनझुनवाला, शकुन बजाज, आभा चुडिवाल, पुष्पा अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version