- देश और राज्य की खुशहाली की कामना के साथ अदा की गई नमाज
फतेह लाइव, रिपोर्टर


रमजान के पाक माह के अंतिम जुम्मे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े ही अकीदत और श्रद्धा के साथ अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की. शहर के विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों ने नमाज पढ़ी और मुल्क एवं राज्य की खुशहाली की दुआ की. नमाज के बाद लोगों ने कहा कि पिछले जुम्मे में होली और जुम्मे की नमाज को भाईचारे और प्रेम से मनाया गया, और इसी तरह आगामी रामनवमी और ईद भी भाईचारे और शांति के साथ मनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट और छपरगढ़ा में रमजान उल मुबारक के अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई
ईद की खुशियों के बीच भाईचारे और शांति का संदेश
लोगों के चेहरों पर ईद की खुशियां साफ झलक रही थी और माहौल में सामूहिक भाईचारे का संदेश देखा गया. इस दिन मुस्लिम समुदाय ने एकता और प्रेम के साथ अपनी प्रार्थना अदा की और सभी के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी.