फतेह लाइव रिपोर्टर
रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में मकर-टूसू पर्व के अवसर पर स्थानीय ग्रामीण समुदाय के बीच कंबल का वितरण किया गया. कॉलेज के अध्यक्ष राम बचन और अध्यक्षा रंभा देवी ने बड़े ही सम्मान और संवेदनशीलता के साथ ग्रामीण जन समुदाय के बीच कंबल का वितरण किया. अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि कॉलेज सदैव से सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी सक्रियता और संवेदनशीलता दिखाता रहा है और आगे भी हम आसपास के ग्रामीण नागरिकों के साथ हर स्थिति में जुड़कर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा सीतारामडेरा मंडल में सदस्यता अभियान हेतू भालूबासा चौक में लगाया कैंप
यह कार्यक्रम कॉलेज के एनएसएस विभाग की ओर से आयोजित किया गया था. इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन रामबचन, अध्यक्षा रंभा देवी, सचिव गौरव बचन, सहसचिव विवेक बचन और कॉलेज के सभी व्याख्यातागण उपस्थित थे. संस्थान के सभी विभाग के व्याख्यातागण और विद्यार्थियों ने इस सेवा कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया. इस अवसर पर शिक्षकों में डॉ भूपेश चांद, डॉ. दिनेश यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गगराई, असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी, लेक्चरर रश्मि लुगून, लेक्चरर दीपाली मंडल, डॉ. गंगा भोल आदि उपस्थित थे.