फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची-टाटा एनएच-33 पर तमाड़ थाना क्षेत्र के कांची नदी पुल के पास हुए सड़क हादसे में तीन दोस्तों, सुमित मिश्रा, पुलकित सिंह और निखिल कुमार की मौत के बाद सोमवार देर शाम भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर उनका अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. हादसे के बाद तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेजे गए थे.

तीनों परिवारों में पसरा मातम

सोमवार शाम करीब पांच बजे शवों को पोस्टमार्टम के बाद अलग-अलग एंबुलेंस से उनके घर लाया गया. इसके बाद बारी-बारी से अंतिम यात्रा निकाली गई. सबसे पहले निखिल का शव सुवर्णरेखा घाट पहुंचा, उसके बाद पुलकित और सुमित का. तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया.

जोन्हा फॉल घूमने निकले थे, हादसे का शिकार हुए

रविवार को भुइयांडीह से सुमित, पुलकित, निखिल और उनके अन्य दोस्त चार बाइक पर सवार होकर जोन्हा फॉल घूमने निकले थे. तमाड़ के कांची नदी पुल के पास एक ट्रेलर और ऑटो के बीच से निकलने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी और ट्रेलर की चपेट में आ गई. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य दोस्त घायल हो गए.

पुलकित और निखिल अपने परिवारों के इकलौते बेटे

पुलकित सिंह भुइयांडीह की कालिंदी बस्ती का रहने वाला था और उत्कल समाज इंटर कॉलेज, गोलमुरी में 11वीं का छात्र था. वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी एक छोटी बहन भी है. वहीं, निखिल कुमार केबल टाउन का रहने वाला था और उत्कल समाज इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था. निखिल भी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version