जमशेदपुर.


कदमा सोनारी मैरिन ड्राइव रोड में आए दिन लूटपाट और छिनतई के मामला सामने आ रहे हैं. ताजा मामला यह है कि रैपीडो का बाइक चालक प्रिंस वर्मा जो कि जुगसलाई नया बाजार का रहने वाला है. उसने एक ऑनलाइन बुकिंग के जरिए यात्री को बिष्टुपुर से कदमा मैरिन ड्राइव में छोड़ा. बुकिंग के अनुसार उनके निर्धारित स्थान (शराब दुकान) के पास छोड़ने के बाद जब वो वापस आने लगा तो कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ी रुकवा कर पैसे मांगने लगे. पैसा नहीं देने पर उसके जेब में पूरी दिन की कमाई लगभग ₹4000 रुपए छीन लिए. विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान फोन करके कुछ और लोगों को बुलाकर हेलमेट, बोतल और बेल्ट के सहारे चालक प्रिंस को पीटा गया. पास के ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चला कि मारपीट करने वाले 6 से अधिक लोग शामिल थे. पुलिस उनका पता लगाने में जुट गई है.