फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने हेतु तमाम घटक दल अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. इसी के अंतर्गत राष्ट्रीय जनता दल कमिटी ने एक बैठक मंगलवार को की, जहाँ पार्टी के पदाधिकारियों ने मिलकर कई रणनीति तैयार की. जिला राजद चुनाव समिति कि संयोजिका शारदा देवी ने बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने सभी से तमाम प्रखंडों में पार्टी को मजबूत करने एवं महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को जीत दिलाने का संकल्प भी लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पंसस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जुस्को के महाप्रबंधक से मिला

मोदी सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित हैं

उन्होंने कहा की मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित हैं, युवा बेरोजगार है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और जो भी इसके खिलाफ आवाज उठाता है उसे मोदी सरकार जेल भेज देती है, लेकिन इस चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा और महागठबंधन में शामिल सभी दल मिलकर देश को नई सरकार देगी और निरंकुश मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version